![]() |
शरदोत्सव में बहुवर्णी कलाओं का महोत्सव, साधो बैण्ड और मुम्बई के कलाकारों ने किया भक्ति गायन Festival of multicolored arts in Sharadotsav, Sadho Band and Mumbai artists performed devotional songs |
सतना - संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा भारतरत्न नानाजी देशमुख की 108वीं जयंती के अवसर पर आयोजित शरदोत्सव की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
यह बहुवर्णी कला महोत्सव 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक उद्यमिता विद्यापीठ दीन दयाल परिसर चित्रकूट में चल रहा है। इस सांस्कृतिक संध्या में साधो बैण्ड एवं साथी मुम्बई का भक्ति गायन तथा सतना की सविता दाहिया के निर्देशन में भक्तिमती सबरी, लीला नाट्य की प्रमुख प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डॉ. बीके जैन, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, संगठन सचिव अभय महाजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन सतना और दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट के सहयोग से किया जा रहा है, जो कला प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं प्रस्तुतियाँ आयोजित की जा रही हैं, जो स्थानीय कलाकारों और दर्शकों के लिए एक विशेष अनुभव प्रदान कर रही हैं।