बैतूल में एमएसएमई के लिए नई योजनाओं पर विशेषज्ञों ने दी विस्तृत जानकारी Experts gave detailed information on new schemes for MSME in Betul

बैतूल में एमएसएमई के लिए नई योजनाओं पर विशेषज्ञों ने दी विस्तृत जानकारी Experts gave detailed information on new schemes for MSME in Betul

 बैतूल - सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एम.एस.एम.ई.) के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए "रेजिंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस" (आरएएमपी) योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया गया। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न उद्योग संघों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यशाला का उद्देश्य जेड स्कीम, लीन मैन्युफैक्चरिंग स्कीम, और व्यापार प्राप्य इलेक्ट्रॉनिक डिस्काउंटिंग सिस्टम के बारे में उद्योगों को जागरूक करना था। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री रोहित ने आरएएमपी योजना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए इसके उद्देश्यों और मध्य प्रदेश सरकार की भूमिका पर प्रकाश डाला।

विशेषज्ञ श्री अमन बंसल ने "जेड" अर्थात जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट योजना के लाभों पर विस्तृत प्रस्तुति दी और बैतूल के उद्योगों को जेड सर्टिफाइड बनने की अपील की। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के श्री सरोज जेना ने लीन स्कीम के महत्व पर एक सत्र लिया, जिसमें उन्होंने इसके कार्यान्वयन से एम.एस.एम.ई. को होने वाले लाभों की चर्चा की।

बैतूल उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री ब्रज आशीष पांडे और कैट के उपाध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता ने अपने सदस्यों से इन योजनाओं में सक्रिय भागीदारी करने और अपने उद्योगों को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने भाग लिया और इसे एम.एस.एम.ई. के भविष्य के लिए लाभकारी माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post