देवास - कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों और अंतरविभागीय समन्वय के मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की प्रगति की समीक्षा की गई और संतोषजनक निराकरण नहीं करने पर आठ अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
तहसीलदार खातेगांव, सतवास और टोंकखुर्द के साथ एलडीएम को शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर चेतावनी दी गई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश देते हुए, शिकायतों की निगरानी स्वयं करने की सलाह दी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, और अन्य विभागों की शिकायतों की समीक्षा की गई और विभिन्न प्रोजेक्ट्स, जैसे आंगनबाड़ी भवन निर्माण और जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी चर्चा की गई। मेटरनिटी वार्ड में महिला अधिकारियों की निगरानी और ई-संजीवनी जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।