बच्चों को गुड टच और बेड टच की जानकारी दें: सोनम निनामा ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक की Inform children about good touch and bed touch: Sonam Ninama held coordination meeting with concerned departments

बच्चों को गुड टच और बेड टच की जानकारी दें: सोनम निनामा ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक की Inform children about good touch and bed touch: Sonam Ninama held coordination meeting with concerned departments


धार - बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रीमती निनामा ने शासकीय छात्रावासों में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल वैन में बच्चों की क्षमता से अधिक सवारियों के संबंध में शिकायतों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। साथ ही, शासकीय छात्रावासों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक में ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य कालुसिंह मुझाल्दा, सीएसपी रविन्द्र वास्कले, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके पूर्व, सोनम निनामा ने ब्रह्मकुंडी स्थित एक निजी विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं के बच्चों से मुलाकात कर उनके अनुभवों को जाना और विद्यालय में उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक किया जाए और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post