कांकेर में सफल आयुष चिकित्सा शिविर से बढ़ी औषधीय पद्धतियों की पहचान Recognition of medicinal methods increased due to successful AYUSH medical camp in Kanker

 

कांकेर में सफल आयुष चिकित्सा शिविर से बढ़ी औषधीय पद्धतियों की पहचान Recognition of medicinal methods increased due to successful AYUSH medical camp in Kanker


उत्तर बस्तर कांकेर  - छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर में 21 अक्टूबर को ग्राम कुरिष्टिकुर के बाजार स्थल पर एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हुआ, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था।

जिला आयुर्वेद अधिकारी के अनुसार, इस शिविर में कुल 428 रोगियों ने उपचार करवाया। इनमें से 267 रोगियों ने आयुर्वेद पद्धति से, 86 ने होम्योपैथी से और 75 ने यूनानी चिकित्सा से लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त, 35 लोगों ने योग परामर्श लिया और 113 व्यक्तियों का रक्त परीक्षण किया गया, जिसमें 11 मधुमेह पीड़ित पाए गए। शिविर में 460 लोगों को औषधीय काढ़ा भी वितरित किया गया।

इस सफल आयोजन से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, और आयुष पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post