मक्के, ज्वार, तुअर की खेती के बीच गांजे की खेती, आरोपी गिरफ्तार Cultivation of ganja amidst cultivation of maize, jowar and tur, accused arrested

मक्के, ज्वार, तुअर की खेती के बीच गांजे की खेती, आरोपी गिरफ्तार Cultivation of ganja amidst cultivation of maize, jowar and tur, accused arrested

 छिंदवाड़ा -  तामिया थाना पुलिस ने मक्का, ज्वार और तुअर की फसल के बीच गांजे की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसडीओपी जुन्नारदेव, राजेश सिंह बंजारे के आदेश पर तामिया थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग किया गया। ग्राम आलीवाड़ा के लोटनढाना में राजू उईके और सुंदर उईके ने अपने खेत में गांजे के 250 पौधे उगाए थे, जिनका कुल वजन 74 किलोग्राम था। बरामद गांजे की कीमत लगभग 14 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी देलाखारी उनि. देवेन्द्र मसखरे, उनि. रामकुमार मार्को, और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post