![]() |
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि: बैतूल में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस Tribute to martyred soldiers: Police Memorial Day celebrated in Betul |
बैतूल - बैतूल में 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया द्वारा शहीद जवानों के नामों का वाचन करके की गई। इसके बाद, श्री झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी और अन्य पुलिसकर्मियों ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा, "आज के दिन, 21 अक्टूबर को, लद्दाख के हार्ट स्प्रिंग क्षेत्र में अपने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों ने बलिदान दिया था। उनकी शहादत के कारण ही हमारी सीमाएं सुरक्षित रही हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में पुलिस विभाग द्वारा शहीदों की स्मृति में बलिदान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।