![]() |
रायगढ़: पुरानी रंजिश में बुरी तरह घायल हुए रियाज खान, आरोपी समीर और बंटी की गिरफ्तारी Raigarh: Riyaz Khan badly injured in old rivalry, accused Sameer and Bunty arrested |
रायगढ़ - थाना कोतरारोड़ में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें युवक रियाज खान पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया। घटना 13 अक्टूबर 2024 को हुई, जब प्रार्थी इसरार खान ने अपने छोटे भाई रियाज पर हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसरार खान ने बताया कि सुबह 5 बजे उनके भाई के मित्र कैलाश ने उन्हें फोन कर बताया कि रियाज को भानुप्रताप अस्पताल लाया गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि रियाज खान गंभीर रूप से घायल था, उसके सिर, कान और आंखों पर चोटें थीं।
रियाज खान और उसके दोस्त प्रकाश तथा कुणाल पर हमला तब हुआ जब वे सरायपाली ओवर ब्रिज के पास से लौट रहे थे। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उन पर डंडे और मुक्कों से हमला किया।
पुलिस ने घटना के संबंध में धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया। रियाज के डॉक्टर ने उसे बयान देने योग्य नहीं बताया और चोटों को गंभीर प्रकृति का बताया।
पुलिस ने आरोपी समीर उर्फ राजा चौहान (22 वर्ष) और जयकिशन उर्फ बंटी चौहान (19 वर्ष) को कोसमपाली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है, और उनके मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपियों को 15 अक्टूबर की शाम गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच अभी जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, एएसआई देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, और आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।