कोरबा: मड़वारानी में चाकू हमला की रिपोर्ट झूठी, सड़क दुर्घटना की निकली सच्चाई Korba: Report of knife attack in Madwarani is false, truth of road accident revealed

 

कोरबा: मड़वारानी में चाकू हमला की रिपोर्ट झूठी, सड़क दुर्घटना की निकली सच्चाई Korba: Report of knife attack in Madwarani is false, truth of road accident revealed


कोरबा - थाना उरगा क्षेत्र में मड़वारानी में कथित चाकूबाजी की घटना झूठी पाई गई है। पीड़ित मोहित पटेल उर्फ मोनु को वास्तव में सड़क दुर्घटना के दौरान गंभीर चोटें आई हैं। यह जानकारी उसके साथ घूमने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने दी है।

घटना का संक्षिप्त विवरण: प्रार्थी सुरेश कुमार पटेल ने 16 अक्टूबर 2024 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 अक्टूबर 2024 की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पुत्र मोहित पर चाकू से हमला किया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के निर्देश पर पुलिस टीम ने मामले की जांच की और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की।

पूछताछ में पता चला कि मोहित अपने दोस्तों के साथ मड़वारानी में दशहरा देखने गया था। जब वे घर लौट रहे थे, तब मड़वारानी ओवर ब्रीज के पास एक मोटरसाइकिल (सीजी 11 सीएफ 1882) में सवार तीन व्यक्तियों ने तेजी से चलाकर उसे ठोकर मार दी, जिससे मोहित सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई।

उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मोहित के परिजनों को वास्तविकता से अवगत कराया गया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 418/24 धारा 281, 125 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। चालक की पहचान और तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post