![]() |
चौकी करहीबाजार पुलिस ने ग्राम बिटकुली में जुआ खेलते 4 आरोपियों को पकड़ा Chowki Karhibazar police caught 4 accused gambling in village Bitkuli |
बलौदाबाजार - चौकी करहीबाजार पुलिस ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत ग्राम बिटकुली में जुआ खेलने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश और ₹5300 नगद जप्त किए।
पुलिस टीम ने जानकारी के अनुसार घेराबंदी कर जुआ खेलते समय आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चौकी करहीबाजार में धारा 13 जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
- नारायण यादव (34 वर्ष) - निवासी ग्राम खैरा
- नरेंद्र जांगड़े उर्फ भोला (30 वर्ष) - निवासी ग्राम बिटकुली
- दीपक ध्रुव (30 वर्ष) - निवासी ग्राम बिटकुली
- हेमंत जांगड़े (42 वर्ष) - निवासी ग्राम बिटकुली
यह कार्रवाई अवैध शराब बिक्री और जुआ-सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Tags
Balodabajar