![]() |
रायगढ़: अडानी पावर प्लांट में कोयला मिलावट का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार Raigarh: Coal adulteration case in Adani Power Plant, four accused arrested |
रायगढ़ – पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में पुसौर थाना क्षेत्र में अडानी पावर प्लांट छोटे भण्डार में कोयला मिलावट के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में सिक्युरिटी कर्मचारी धर्मेन्द्र पाठक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ड्रायवर और दो ट्रक मालिकों को गिरफ्तार किया है।
शिकायत के अनुसार, कुसमुंडा कोरबा एरिया से आने वाले कोयले को ट्रक ड्रायवरों ने अपने मालिकों के साथ मिलकर डिपो में अनलोड किया। इसके बाद उन्होंने अच्छी क्वालिटी के कोयले को बेचा और मिलावट किए गए डस्ट कोयले को अडानी प्लांट में पहुंचाया।
घटना की जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए.सी. 4037 (वजन 31.270 टन) और सीजी 12 बी.पी. 8610 (वजन 37.450 टन) से कोयला लाया जा रहा था। ट्रक ड्रायवर बबलू नितिन लकड़ा और श्रवण कुमार ने अपने ट्रक मालिकों ओमी साहू और यश शुक्ला के कहने पर उरगा (कोरबा) के पास जीपीएस डिवाइस निकालकर अपनी कार में लगा लिया। इसके बाद, उन्होंने अच्छे क्वालिटी के कोयले को कोयला डिपो चांपा में बेच दिया और मिलावट वाला कोयला प्लांट में पहुंचा दिया।
इस घोटाले का खुलासा सिक्युरिटी जांच के दौरान हुआ, जिसमें ड्रायवरों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने मालिकों के निर्देश पर मिलावट की। पुसौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 239/2024 धारा 316(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में डीएसपी अभिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुसौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- श्रवण कुमार पिता बाबूराम भुइयां, उम्र 22 वर्ष, निवासी चाटीन पो. थाना छतरपुर, जिला पलामू, झारखंड।
- बब्लू नितिन लकड़ा पिता ज्योति लकड़ा, उम्र 28 वर्ष, निवासी दीपिका वार्ड क्रमांक 11, शांति नगर, कोरबा।
- ओमी साहू पिता खेमलाल साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी रविशंकर शुक्ल नगर, कोरबा चौकी, मानिकपुर, जिला कोरबा।
- यश शुक्ला पिता शैलेन्द्र शुक्ला, उम्र 23 वर्ष, निवासी चकरभाठा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर, वर्तमान में सीएसईबी कॉलोनी, चौकी सीएसईबी, थाना कोतवाली, कोरबा, जिला कोरबा।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस ने कोयला मिलावट के मामले में सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।