![]() |
बलौदाबाजार-भाटापारा: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी Balodabazar-Bhatapara: Strict action continues against those driving under the influence of alcohol. |
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए माननीय न्यायालय द्वारा 10 वाहन चालकों पर ₹10,000-10,000 का अर्थदंड लगाया है। इस कार्रवाई के तहत एक 407 मेटाडोर वाहन और 09 मोटरसाइकिल चालकों को दंडित किया गया।
यातायात पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करते हुए कसडोल, सिमगा और भाटापारा में चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग के दौरान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 चालकों को पकड़ा गया। इस अभियान के तहत कुल मिलाकर ₹1,00,000 का अर्थदंड वसूला गया है।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं शराबी वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से "ऑपरेशन विश्वास" के तहत यातायात पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाया है। इस क्रम में, पुलिस ने सभी 10 मामलों में चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को विधिवत जब्त किया और उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
माननीय न्यायालय ने आज इन 10 प्रकरणों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को पृथक-पृथक ₹10,000-10,000 का अर्थदंड का आदेश दिया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।