गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला स्तरीय आवास मेले में मंत्री श्री जायसवाल ने दिए सख्त निर्देश, आवास योजना को लेकर की समीक्षा Gaurela Pendra Marwahi: Minister Shri Jaiswal gave strict instructions in the district level housing fair, reviewed the housing scheme.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला स्तरीय आवास मेले में मंत्री श्री जायसवाल ने दिए सख्त निर्देश, आवास योजना को लेकर की समीक्षा Gaurela Pendra Marwahi: Minister Shri Jaiswal gave strict instructions in the district level housing fair, reviewed the housing scheme.


 गौरेला पेंड्रा मरवाही– जिले के प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने आज ग्राम पंचायत डोंगरिया में आयोजित जिला स्तरीय आवास मेले में नए स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश कराया और उन्हें आवास एवं चाबी का डेमो सौंपा।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 18 लाख लोगों को पक्का मकान स्वीकृत किया गया है। श्री जायसवाल ने आवास योजना में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए सख्त चेतावनी देते हुए कहा, "आवास के नाम पर एक पैसा भी जो खाएगा, उसे जेल के सलाखों में डाल दिया जाएगा।" उन्होंने हितग्राहियों से अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति आवास स्वीकृति के नाम पर राशि की मांग करे, तो इसकी सूचना तुरंत कलेक्टर या एसपी को दें।

मंत्री ने पीएम जनमन योजना के तहत सभी बैगा परिवारों को पक्का मकान स्वीकृत करने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को लाभान्वित करने का आदेश दिया और भूमिधारक किसानों का पट्टा बनाकर उन्हें किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कराने का भी निर्देश दिया।

इस मेले में 15 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से आवास और चाबी का डेमो सौंपा गया। इसी तरह, 15 अन्य हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही, मंत्री ने मेगा स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन करते हुए जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीबों के दर्द को समझते हैं और सभी पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस अवसर पर शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, और निःशुल्क राशन जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया।

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने बताया कि जिले में पीएम आवास योजना के तहत 27608 आवासों में से 25180 आवास पूर्ण हो चुके हैं, और शेष आवासों को दीपावली तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 23536 आवासों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 15837 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है।

इस मेले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, वनमण्डलाधिकारी श्री रौनक गोयल, और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी इस मेले में भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post