गौरेला में प्राचार्यों की बैठक: आय और निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्णय Principals' meeting in Gaurela: Decision to simplify the process of making income and residence certificate

गौरेला में प्राचार्यों की बैठक: आय और निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्णय Principals' meeting in Gaurela: Decision to simplify the process of making income and residence certificate

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही -  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, एसडीएम अमित बेक ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सभी स्कूलों के प्राचार्य और प्रधान पाठकों को आय और निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह पहल जाति प्रमाण पत्र की तरह ही विद्यार्थियों के लिए आय और निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए की जा रही है।

बैठक में एसडीएम बेक ने कहा, "जाति प्रमाण पत्र की तरह सभी विद्यार्थियों के आय और निवास प्रमाण पत्र स्कूलों के माध्यम से बनवाए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।" उन्होंने इस कार्य को 6 सप्ताह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया और लापरवाह संस्थान प्रमुखों पर नाराजगी जताई।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन का भी उल्लेख किया गया। बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने सभी प्राचार्यों को आश्वस्त किया कि राजस्व विभाग का पूरा सहयोग मिलेगा और सभी दस्तावेज समय पर जमा कराने की अपील की।

इस पहल से न केवल विद्यार्थियों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों की सुविधा सुनिश्चित होगी, बल्कि यह प्रक्रिया भी सरल होगी, जिससे उन्हें आसानी होगी। बैठक में तहसीलदार अविनाश कुजूर, नोडल अधिकारी सत्यनारायण जायसवाल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post