बिलासपुर: बेलगहना में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई Bilaspur: Police took strict action against the accused who drove tractor carelessly in Belgahna.

बिलासपुर: बेलगहना में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई Bilaspur: Police took strict action against the accused who drove tractor carelessly in Belgahna.



बिलासपुर -  बेलगहना थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेज़ी और लापरवाही से बिना लाइट के ट्रैक्टर चलाकर एक्सीडेंट करने वाले आरोपी वीरेंद्र कुमार पटेल (19 वर्ष) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

घटना 13 अक्टूबर 2024 को हुई, जब आरोपी ने अपने ट्रैक्टर (सीजी 10 बी पी 9325) को खतरनाक ढंग से चलाते हुए हीरालाल पटेल को ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल हीरालाल को CHC कोटा ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग पंचनामा कार्यवाही की और उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू की। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने के बाद धारा 105 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी वीरेंद्र कुमार पटेल को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सड़क पर सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post