![]() |
बस्तर मेला में गुजरात मिशन डायरेक्टर ने स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का किया अवलोकन Gujarat Mission Director inspected the products of self-help groups in Bastar Fair |
जगदलपुर - दीनदयाल अंत्योदय योजना छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' के तहत बस्तर जिले के लालबाग मैदान में आयोजित बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस बस्तर मेला में गुजरात राज्य के मिशन डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार बंसल (आई.ए.एस.) ने 16 अक्टूबर को दौरा किया।
कलेक्टर श्री हरीश एस. के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने बस्तर मड़ई और सरस मेला में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के स्व-सहायता समूहों द्वारा स्थापित 180 स्टॉल का अवलोकन कराया।
डॉ. बंसल ने समूह सदस्यों से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली और उन्हें बेहतर कार्य के लिए सराहना देते हुए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला मिशन इकाई बस्तर के सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधक और अन्य जिलों के नोडल भी उपस्थित रहे।
मिशन डायरेक्टर डॉ. बंसल दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान जिले के अन्य पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करेंगे।