थाना सिमगा पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार Police station Simga arrested three accused involved in the robbery incident.

 

थाना सिमगा पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार Police station Simga arrested three accused involved in the robbery incident.


बालोदाबाजार  – थाना सिमगा पुलिस ने एक किराना दुकान व्यवसायी से लूट करने वाले तीन आरोपियों, जिनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है, को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने किराना व्यवसायी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके साथ मारपीट करते हुए ₹5000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मेघनाथ साहू, निवासी ग्राम बनसांकरा, ने 19 अक्टूबर को रात करीब 7:35 बजे अपने घर लौटते समय ग्राम खैरघट और बनसांकरा के बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती रोका गया। आरोपियों ने मिर्ची पाउडर डालने के बाद हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए उसकी जेब से ₹5000 लूट लिए।

इस मामले में थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 414/2024 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस टीम, जिसमें सहायक उप निरीक्षक कुरैशी, प्रधान आरक्षक दिनेश जांगड़े, और साइबर सेल के सहायक निरीक्षक संजीव राजपूत शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

  1. सोनू निषाद (22 वर्ष), निवासी ग्राम तरेंगा, थाना भाटापारा ग्रामीण
  2. सोमेश साहू (22 वर्ष), निवासी ग्राम तरेंगा, थाना भाटापारा ग्रामीण
  3. एक अपचारी बालक

पुलिस ने लूट की रकम में से ₹1450 और लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG22 W7109) को भी जप्त किया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post