कलेक्टर ने स्कूलों के आसपास भारी वाहनों के आवागमन और पार्किंग पर रोक लगाई Collector bans movement and parking of heavy vehicles around schools


कलेक्टर ने स्कूलों के आसपास भारी वाहनों के आवागमन और पार्किंग पर रोक लगाई Collector bans movement and parking of heavy vehicles around schools

 महासमुंद  – कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सड़क सुरक्षा संबंधित एक विशेष बैठक में निर्देश दिए कि स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय भारी वाहनों के आवागमन और पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगानी चाहिए और इसके लिए परिवहन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि स्कूल परिसर और मुख्य दरवाजे के सामने भारी वाहनों की पार्किंग पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने औद्योगिक संस्थानों में परिवहन के समय निगरानी रखने की आवश्यकता भी जताई और जिला स्तरीय समिति को नियमित रूप से औद्योगिक संस्थानों की निगरानी करने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने माइनिंग परिवहन के दौरान हुई घटनाओं पर गंभीरता से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में माइनिंग परिवहन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए खनिज विभाग को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक ने अवैध परिवहन को बर्दाश्त न करने की बात भी कही और स्कूल के बच्चों के आने-जाने के समय विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि 15 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 217 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, और उपपुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post