सुकमा में बालगृहों के दस्तावेजों की समीक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा Review of documents of children's homes and awareness programs will be organized in Sukma. |
सुकमा – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में सोमवार को मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति और अन्य संबंधित समितियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में हुई, जिसमें बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड समेत विभिन्न समितियों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने वर्ष 2024-25 के दूसरे त्रैमासिक में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष लंबित 43 प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि बालगृहों में सुकमा जिले के बच्चों के लिए लंबित जाति, निवास एवं आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की स्थिति पर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, और शिक्षा विभाग एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, नशा मुक्ति के लिए हाई स्कूलों और हायर सेकेंडरी स्कूलों में क्लब स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
कलेक्टर ने कोटपा एक्ट के तहत स्कूलों के 200 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में अज्ञात, विक्षिप्त और भटकती महिलाओं के प्रकरणों की समीक्षा और सखी वन स्टॉप सेंटर तथा नवा बिहान योजना के तहत दर्ज प्रकरणों की स्थिति पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कान्त वाजपेयी, और अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।