गरियाबंद -महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में, कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय में एक घंटे का सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर, जिला पंचायत, पशुपालन विभाग, पीएचई विभाग, जल संसाधन विभाग, तहसील कार्यालय, पीएमजीएसवाय कार्यालय, कृषि विभाग, सहकारिता, मछली पालन, जनपद कार्यालय, आरईएस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा, "हम सभी को हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने का संकल्प लेना चाहिए।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता के प्रति दिए गए आव्हान का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान ने पूरे प्रदेश में जन आंदोलन का स्वरूप ले लिया है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अर्पिता पाठक और अन्य शासकीय सेवक भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी से जिले को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का नैतिक कर्तव्य निभाने की अपील की। इस अभियान ने गरियाबंद जिले में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।