महासमुंद - गांधी जयंती के अवसर पर ग्रीन ग्राम सपोस में विकासखंड स्तरीय स्वच्छता दिवस समारोह के तहत आवास मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 69 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत एकमुश्त स्वीकृति प्रदान की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं अध्यक्षता ग्राम सरपंच बबिता बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वप्निल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र बोरे, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे, विजय राज पटेल ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता गतिविधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विशिष्ट अतिथि स्वप्निल तिवारी ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध है, और पिछले दस वर्षों में इस दिशा में कई नए आयाम स्थापित हुए हैं।
जनपद सीईओ चंद्रप्रकाश मनहर ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि को समझाते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत कई आयोजन किए गए हैं, जिनमें ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है।
स्वच्छता दिवस के साथ आयोजित आवास मेला में बताया गया कि ग्राम सपोस के 69 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की एकमुश्त स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया और सुंदर आवास निर्माण करने वाले दस हितग्राहियों को सम्मानित किया गया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग ने गोद भराई और अन्नप्रासन्न संस्कार का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने किया, और आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि किशोर बघेल ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सपोस के 16 वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।