![]() |
गांधी जयंती पर जिला जेल दंतेवाड़ा में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित Cleanliness program organized in District Jail Dantewada on Gandhi Jayanti |
दंतेवाड़ा - बुधवार को जिला जेल दंतेवाड़ा में "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024" के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जेल में परिरूद्ध बंदियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया।
स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए, जेल के अधिकारियों ने बंदियों और उनके परिवारों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभियान के दौरान, बंदियों द्वारा प्रतिदिन बैरकों, शौचालयों, स्नानागार, पाकशाला और नालियों की नियमित साफ-सफाई की गई।
जेल अधीक्षक श्री जी. एस. शोरी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, "न गंदगी करूंगा और न किसी को गंदगी करने दूंगा। मेरे परिवार, मुहल्ले, गांव से स्वच्छता की शुरुआत करूंगा।"
इस कार्यक्रम में जेल परिसर में निवासरत परिवारों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान में बंदियों और अधिकारियों/कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ श्रमदान में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम सफल रहा।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री जी. एस. शोरी, सहायक जेल अधीक्षक श्री उदयशंकर यादव, जेल शिक्षक शिवनारायण देवांगन, फर्मासिस्ट संजय चौधरी, मुख्य प्रहरी दशरथ समरथ और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।