सीईओ ने कहा कि पंचायत ने नल जल की 37 लाख रूपये की राशि वसूली,लेकिन मात्र 18 लाख ही पंचायत के खाते में जमा की |
बड़वाह - कस्बा पंचायत बड़वाह धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते जा रहा है। पंचायत के जिम्मेदारो पर नल जल की राशि का गबन करने का आरोप लगाया गया है। जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतोष मालवीय एवं सचिव की शिकायत पर सीईओ कंचन डोंगरे ने पंचायत के सरपंच चेतना राजेश पाटीदार को पत्र प्रेषित किया है। सीईओ ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है कि पंचायत ने सितंबर 2022 से अगस्त 2024 तक करीब 37 लाख रूपये की नल जल की राशि कलेक्शन की है,लेकिन मात्र 18 लाख रूपये पंचायत में जमा किए है,शेष 19 लाख रूपये की राशि अभी तक जमा नही की गई है। इस बारे में सरपंच चेतना राजेश पाटीदार को पत्र दिया है,जिसका सात दिन में जवाब माँगा है|उल्लखेनीय है कि पंचायत क्षेत्र में नल जल के तहत गाँव में पानी सप्लाय किया जाता है,उसकी प्रति माह राशि ग्रामवासियों से ली जाती है। ऐसा ही मामला कस्बा पंचायत बड़वाह का है।यहा पर ग्रामवासियों से नल जल की राशि पंचायत ने एकत्रित तो कर ली है,लेकिन 50 प्रतिशत भी राशि खाते में जमा नही की गई है। इसकी शिकायत पिछले दिनों जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतोष मालवीय ने की थी। मालवीय ने बताया कि पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा पंचायत क्षेत्र में भवन निर्माण की 6000 हजार रूपये की राशि ली जाती है,लेकिन वह राशि भी अभी तक पंचायत में जमा नही की गई है।इसकी भी शिकायत की गई है। इस मामले में सरपंच को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।