यात्री प्रतिक्षालय गंदगी अव्यवस्था की चपेट में me Aajtak24 News


यात्री प्रतिक्षालय गंदगी अव्यवस्था की चपेट में me Aajtak24 News 

खरगोन - शहर का यात्री प्रतिक्षालय अव्यवस्था व गंदगी की गिरफ्त में नपा द्वारा स्वच्छता अभियान में करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन परिणाम न तो शहर में दिखाई देता है, और नाही यात्री प्रतिक्षालय मे यहां से 400से अधिक बसें संचालित होती है। लेकिन यहां  यात्रीयों का सामना चहुं और फैली गंदगी और अव्यवस्था से होता है,प्रतिक्षालय की हालत तो और भी खराब है, परिसर में बसों की मरम्मत का काम जमकर होता है, बड़े नाले पर रखी जालियां टुट गई है, और हादसों को न्योता दे रही है, नपा ने परिसर का मनमाने तरीके से उपयोग करते हुए प्लैटफॉर्म के प्रवेश द्वार को पुरुष शौचालय में बदल दिया है। यहां से हर समय गंदगी के भभकें चलते रहते हैं, नपा इस समस्या से मुकबधिर बनी हुई है। यहां का प्याऊ व्यापारियों के दबाव में नपा ने वर्षों से बंद कर रखा है मजबूरी में यात्रीगण पानी खरीद कर प्यास बुझाने को मजबूर हैं।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post