फल-सब्जी वालों के आवेदन पर दिए तराजू आदि छोड़ने के निर्देश nirdesh Aajtak24 News

 

      नगर निगम की जनसुनवाई में सुनी समस्याएं 

इंदौर - नगर निगम की जनसुनवाई में निगमायुक्त शिवम वर्मा ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर आयुक्त मनोज पाठक और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जनसुनवाई में अधिकारियों ने कई आवेदकों की समस्या का मौके पर ही निराकरण किया। अपर आयुक्त सिसोनिया को सड़क किनारे फल-सब्जी आदि बेचकर परिवार पालने वाले आवेदकों ने अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने बताया कि गत दिवस रिमूवल की कार्रवाई के दौरान निगम की टीम द्वारा उनके तराजू आदि जब्त कर लिए गए हैं। इस कारण उन्हें अपना कारोबार करने में परेशानी आ रही है। इस पर अपर आयुक्त सिसोनिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी फल सब्जी व्यापारियों के तराजू आदि तुरंत छोड़ दिए जाएं। समक्ष उपस्थित अधिकारियों के अलावा अपर आयुक्त सिसोनिया अन्य अधिकारियों को भी फोन लगाकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। अपर आयुक्त की कार्रवाई पर फल सब्जी कारोबारी उन्हें धन्यवाद देकर रवाना हुए।



Post a Comment

Previous Post Next Post