कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल Everyone's participation is necessary to build a malnutrition-free society: Collector Shri Chandrawal |
बालोद – कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने ग्राम पंचायत पकड़ीभाट में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में कहा कि कुपोषण हमारे समाज के विकास के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता पर जोर दिया।
कलेक्टर ने बताया कि 01 सितम्बर से शुरू हुआ राष्ट्रीय पोषण माह आज समाप्त हुआ, जिसमें छोटे बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को कुपोषण के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और सभी को शपथ दिलाई कि वे इस दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने गर्भवती और शिशुवती माताओं से आंगनबाड़ी केंद्रों से गर्म पौष्टिक भोजन ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने के अभियान में सहयोग का भी आग्रह किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भी कुपोषण मुक्त रखने हेतु सक्रियता की अपील की। कलेक्टर ने कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की और पौधारोपण अभियान के तहत 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत पौधे भी लगाए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंभीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर का आयोजन किया, जिसे कलेक्टर ने स्वयं निरीक्षण किया। कार्यक्रम में आकर्षक सुपोषण रंगोली और पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे कलेक्टर