|
स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ Municipality President administered the oath of cleanliness to school children in the “Cleanliness is Service” campaign. |
गरियाबंद – नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने मंगलवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगभग 600 छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को न केवल स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, बल्कि उन्हें अपने आसपास के लोगों को भी इस दिशा में जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर मेमन ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे अपने घरों और मोहल्लों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, "हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम गंदगी न फैलाएं और अपने आस-पास को साफ-सुथरा रखें।" इसके साथ ही, उन्होंने बच्चों से हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का भी संकल्प लिया।
मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे स्वच्छता अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के हर कोने को साफ-सुथरा बनाना है। उन्होंने कहा, "जब हमारा देश स्वच्छ होगा, तभी हम एक विकसित भारत का सपना पूरा कर सकेंगे।"
उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे घर के सामने कूड़ा न जमा होने दें और रोजाना निकलने वाले कचड़े को नगरपालिका के वाहन में डालें। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, सीएमओ श्रीमती संध्या वर्मा, इंजीनियर अश्वनी वर्मा, प्राचार्य बुद्ध सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में मेमन ने सभी बच्चों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि वे न केवल खुद स्वच्छता का पालन करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।