कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में खनिज विभाग की कार्रवाई, दो वाहन अवैध रेत परिवहन में पकड़े गए Mineral Department's action under the leadership of Collector Chandan Tripathi, two vehicles caught in illegal sand transportation

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में खनिज विभाग की कार्रवाई, दो वाहन अवैध रेत परिवहन में पकड़े गए Mineral Department's action under the leadership of Collector Chandan Tripathi, two vehicles caught in illegal sand transportation


 कोरिया18 अक्टूबर 2024 - कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 अक्टूबर को तहसील पटना क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहन जब्त किए गए।

जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी कि 16 अक्टूबर को वाहन क्रमांक सीजी 16 सीजी 6923 के चालक श्री जलजीत और वाहन मालिक श्री संतोष साहू, साथ ही सोल्ड ट्रेक्टर सोनालिका के चालक श्री अगेश्वर और मालिक श्री हरिशंकर पैकरा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन वाहनों को मौके पर जप्त कर थाना पटना की अभिरक्षा में रखा गया है।

इन वाहन मालिकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। नियमानुसार, 24,000 रुपये का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है, जिसे खनिज मद में जमा कराया जाएगा।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post