कोण्डागांव में बीमा योजना से लाभान्वित हुईं स्वसहायता समूह की सदस्य, परिवार को मिली राहत Member of self-help group benefited from insurance scheme in Kondagaon, family got relief

कोण्डागांव में बीमा योजना से लाभान्वित हुईं स्वसहायता समूह की सदस्य, परिवार को मिली राहत Member of self-help group benefited from insurance scheme in Kondagaon, family got relief

 कोण्डागांव - छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ के तहत ग्राम पीपरा की स्वसहायता समूह की सदस्य इतवारिन पाण्डे को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 2 लाख रुपये का लाभ मिला। यह राशि उन्हें जिले के कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा चेक के माध्यम से प्रदान की गई।

इस आर्थिक सहायता से उनके परिवार को काफी राहत मिली है। ‘बिहान‘ मिशन के तहत प्रत्येक पंचायत में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समूहों में जुड़े परिवारों को इन योजनाओं में पंजीकरण कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह सहायता ‘बिहान‘ मिशन में कार्यरत कैडर और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के सामूहिक प्रयासों से मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post