सारंगढ़ बिलाईगढ़ - कलेक्टर धर्मेश साहू ने बरमकेला ब्लॉक में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाइप लाइन विस्तार और जल कर की समीक्षा भी की।
कलेक्टर ने निर्माण स्थल पर जाकर पानी टंकी और जल आपूर्ति व्यवस्था की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष आंकलन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि अधूरे और निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द पानी की सुविधा मिल सके।
कलेक्टर ने कहा, "जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाना है। इसके लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।" उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और पाइप लाइन विस्तार की गति बढ़ाने की बात कही।
इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्थानीय लोगों की असुविधा का ध्यान रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और परियोजना को समय सीमा के भीतर पूरा करने की बात कही।
इस अवसर पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसडीओ कमल कंवर, रतिराम सिंह (अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग), नरेंद्र नायक (कार्यपालन यंत्री), जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, और बरमकेला के खंड चिकित्सा अधिकारी अवधेश पाणिग्राही सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।