पीएम आवास के हितग्राहियों को सौपी गई खुशियों की चाबी The key to happiness handed over to the beneficiaries of PM Awas |
सूरजपुर - अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिले के विभिन्न जनपदों से एक-एक हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की चाबी सौंपी। इस कार्यक्रम में भैयाथान, ओडगी, प्रतापपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर और सूरजपुर जनपद के पात्र हितग्राहियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थे:
- श्री संतोष कुमार (पिता: श्री रामाशंकर)
- श्री बृजलाल (पिता: श्री बुधराम)
- श्री देवशरण (पिता: श्री हीरा साय)
- श्री बीरसाय (पिता: श्री बैजनाथ)
- श्रीमती सुखमनिया (पति/पिता: श्री लक्ष्मण)
- श्री बरातु (पिता: श्री रंगु)
सक्षम सूरजपुर अंतर्गत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वैन का अवलोकन
मुख्यमंत्री श्री साय ने सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सक्षम सूरजपुर के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत संचालित डिजिटल बस का अवलोकन किया।
इस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वैन का उद्देश्य जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को निःशुल्क डिजिटल शिक्षा प्रदान करना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
डिजिटल बस छत्तीसगढ़ राज्य में सूरजपुर जिला पहला जिला है, जहां डिजिटल बस ने 06 विकासखंडों में भ्रमण कर ग्रामीण जनसंख्या को डिजिटल तकनीकों के बारे में जागरूक किया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल बैंकिंग और साइबर सिक्योरिटी पर शिक्षा प्रदान की जा रही है, साथ ही बेसिक आईटी शिक्षा और साइबर सिक्योरिटी में सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।