स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिलेभर में अनेक स्वच्छता गतिविधियां आयोजित aayojit Aajtak24 News |
सीहोर - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जिले में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले भर में अनेक स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिले स्वच्छता जागरूकता रैली, स्वच्छता की शपथ, रंगोली, स्वच्छता गायन, स्वच्छता भजन, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तथा सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जा रही है। यह गतिविधियां 02 अक्टूबर तक चलेगी। पखवाड़ा के तहत जिले के ग्राम सलकनपुर में स्वच्छता मित्रों को स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया। इसी प्रकार आष्टा के ग्राम सिद्धिकगंज, मैना, महुकला एवं अनेक ग्रामों में स्वच्छता मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिलेभर में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।