झरखेड़ा ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News |
सीहोर - जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत सीहोर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झरखेड़ा में पूर्व सरपंच सविता विश्वकर्मा और तत्कालीन सचिव मनोहर सिंह मेवाड़ा ने आपस में सांठगांठ कर शासकीय भूमि को खुर्द बुर्द करके वर्ष 2021-22 में नियम विरुद्ध 17 दुकानों का निर्माण और फिर मनमाने तरीके से अपने लोगों को उन दुकानों का वितरण कर दिया था, जिसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ को की गई थी, जिस पर तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराई गई और 14 मई को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को सौंप दी गई। जांच में भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए, जिस पर कार्यवाही करते हुए तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ ने 30 जुलाई को पूर्व सरपंच सविता विश्वकर्मा और तत्कालीन सचिव मनोहर सिंह मेवाड़ा पर एफआईआर करने के लिखित आदेश सीहोर जनपद पंचायत सीईओ को दिए थे। पंकज शर्मा ने कहा कि लेकिन लगभग 2 माह बीत जाने के बाद भी जनपद पंचायत सीईओ ने इस मामले में संबंधितों पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, एक कनिष्ठ अधिकारी द्वारा अपने ही आईएएस स्तर के वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को 2 माह तक लटकाए रखना कई तरह के संदेह को जन्म देता है। पंकज शर्मा ने अंत में कलेक्टर महोदय से मांग करते हुए कहा कि वो इस मामले में दोषी पाए गए पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी करें और इस मामले को 2 माह तक लटकाए रखने के लिए जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ भी उचित कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई भी कनिष्ठ अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को लटकाने का साहस ना कर सके और इस मामले से सीहोर की जो छवि धूमिल हो रही है वो भी सुधर सके। ज्ञापन का वाचन पंकज शर्मा ने किया और उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन राठौर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन राठौर, सतीश दरोठिया, सीताराम भारती, भगत सिंह तोमर, मांगीलाल टिमरई, मनीष मेवाड़ा, यश यादव, ममता शर्मा, प्रशांत भैरवे, अरुण मालवीय, रोहित भारती, अमन वर्मा, सुमित वर्मा, रोहित वर्मा, प्रदुम्न वर्मा, अरविंद वर्मा, हरभजन सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।