![]() |
जोबी कॉलेज की कबड्डी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाकर प्रतियोगिता में किया प्रवेश!Jobi College's Kabaddi team entered the competition with excellent performance! |
रायगढ़ - ग्राम कुसमुरा में आयोजित सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता में शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय, जोबी की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरिया महाविद्यालय की टीम को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में जोबी कॉलेज की टीम ने अपनी बेहतरीन रणनीति और खेल कौशल से दर्शकों को रोमांचित किया। सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री वासुदेव प्रसाद पटेल की कोचिंग में प्रशिक्षित इस टीम ने पहले ही राउंड से अपना प्रभाव दिखाना शुरू किया।
कप्तान कु. सोनम राठिया ने मैच की शुरुआत से ही अपने खिलाड़ियों को प्रेरित किया और विरोधी टीम के खिलाड़ियों को एक के बाद एक बाहर करने का प्रयास किया। हाफ टाइम तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी रही, लेकिन दूसरी हाफ में कु. धनेश्वरी महंत ने अद्भुत रक्षात्मक खेल दिखाते हुए विरोधी टीम की कप्तान को चकमा देकर महत्वपूर्ण अंक जुटाए।
मैच के अंतिम क्षणों में जोबी कॉलेज ने मिले अंकों के आधार पर जीत दर्ज की, जिससे पूरा मैदान उत्साह से भर गया। इस दौरान प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार थवाईत भी मौके पर पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
जोबी कॉलेज की महिला कबड्डी टीम की यह जीत न केवल उनके खेल कौशल का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा भी है। अब टीम प्रतियोगिता के अगले चरण की तैयारी में जुट गई है।