जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने की जनता से मुलाकात, समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन Collector Shri Goyal met the public in public darshan, assured of quick solution to the problems

जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने की जनता से मुलाकात, समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन Collector Shri Goyal met the public in public darshan, assured of quick solution to the problems



 रायगढ़ - कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज सृजन सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदनों का निपटारा किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा, रोजगार, खाद्य आपूर्ति, और पेयजल संबंधी मुद्दे शामिल थे।

जनदर्शन में शामिल एक आवेदन में ग्राम तेलीपाली की श्रीमती रूपबाई बंजारे ने अपनी बेटी के स्कूल बस के परिवहन शुल्क माफ करने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

इसके अलावा, ग्राम पंचायत कौवांताल के ग्रामीणों ने अपने गांव को मिलाकर नया ग्राम पंचायत बनाने की मांग की, जबकि जूटमिल निवासी श्री प्रतीक्षा सिंह ने रोजगार प्राप्ति के लिए आवेदन दिया। सभी आवेदकों के मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आवेदनों पर त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी को स्पष्ट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post