जांजगीर-चाम्पा: शहीद जवानों की याद में आयोजित परेड में अधिकारियों ने अर्पित की पुष्पांजलि Janjgir-Champa: Officers offered floral tributes in the parade organized in memory of martyred soldiers.


जांजगीर-चाम्पा: शहीद जवानों की याद में आयोजित परेड में अधिकारियों ने अर्पित की पुष्पांजलि Janjgir-Champa: Officers offered floral tributes in the parade organized in memory of martyred soldiers.

 जांजगीर-चाम्पा - पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन खोखरा भाठा, जांजगीर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कर्तव्य की बलिबेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिला पुलिस जांजगीर-सक्ती और 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुटपुरा जांजगीर के जवानों ने परेड में शामिल होकर शहीदों के सम्मान में सलामी दी और शोक शस्त्र प्रस्तुत किया।

पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) ने 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 216 पुलिसकर्मियों के नाम पढ़कर सुनाए और उनकी याद में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई।

कार्यक्रम में पुलिस स्मृति दिवस के इतिहास को याद करते हुए बताया गया कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत-चीन सीमा पर सीआरपीएफ के 10 जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था, जिसके सम्मान में यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

कार्यक्रम के बाद, श्री विवेक शुक्ला ने जांजगीर-चाम्पा और सक्ति जिले के शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने परिजनों की समस्याओं पर भी चर्चा की और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक सक्ति श्रीमती रमा पटेल, और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post