कोंडागांव में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष शिविरों का आयोजन, 14 दिसंबर तक हर शनिवार को होंगे आयोजित Special camps will be organized in Kondagaon for the promotion of government schemes, will be organized every Saturday till 14th December.


कोंडागांव में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष शिविरों का आयोजन, 14 दिसंबर तक हर शनिवार को होंगे आयोजित Special camps will be organized in Kondagaon for the promotion of government schemes, will be organized every Saturday till 14th December.

 कोंडागांव  - नगरपालिका द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से महात्मा गांधी वार्ड में एक विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में 10 नए राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए, साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के महावीर बघेल को श्रद्धांजलि योजना के तहत नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी द्वारा नगद राशि का भुगतान किया गया।

नगर के सभी वार्डों में होगा शिविरों का आयोजन

यह विशेष शिविर हर शनिवार को 14 दिसंबर तक नगर के विभिन्न वार्डों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों के लिए अनेक महत्वपूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें नए राशन कार्ड के लिए आवेदन, राशन कार्ड में संशोधन, नाम जोड़ना और हटाना जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। इसके अलावा, विभिन्न पेंशन योजनाओं, जैसे वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखत सहारा पेंशन, और मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान भी इन शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। श्रद्धांजलि योजना से संबंधित आवेदन भी इन शिविरों में स्वीकार किए जाएंगे।

तय स्थानों पर होंगे शिविर

शिविर आयोजन की योजना के अनुसार, 26 अक्टूबर को डोंगरीपारा और जामकोटपारा वार्ड के लिए सामुदायिक मंच श्री कैलाश पोयाम के घर के पास जामकोटपारा में शिविर आयोजित होगा। 9 नवंबर को शीतलापारा, विकासनगर, और बाजार पारा वार्ड के लिए स्टेडियम ग्राउंड, विकासनगर में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह, 16 नवंबर को तहसीलपारा, पं. दीनदयाल और डी.एन.के वार्ड के लिए नगरपालिका कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। अन्य वार्डों में भी 14 दिसंबर तक शिविरों का क्रमवार आयोजन होगा।

वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति

शिविरों के सुचारू संचालन के लिए हर वार्ड में वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जो इन शिविरों के संचालन में सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, पार्षद लक्ष्मी धुरु, योगेंद्र पोयम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य नगरपालिका कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post