बलौदाबाजार-भाटापारा में पुलिस का एक्शन, होटल-ढाबों पर अवैध शराब परोसने वाले 6 आरोपी पकड़े गए Police action in Balodabazar-Bhatapara, 6 accused serving illegal liquor at hotels and dhabas caught. |
बलौदाबाजार - जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा "आपरेशन विश्वास" के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम द्वारा होटल, ढाबा, ठेला, एवं अवैध चखना सेंटर के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।
दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को थाना पलारी एवं कसडोल की पुलिस टीम ने शाम के समय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर चलाने और होटल, ढाबों तथा ठेलों पर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले 6 संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की। इन सभी संचालकों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
आरोपियों के नाम:
- महेंद्र महिलांगे (31) निवासी ग्राम वटगन, थाना पलारी
- कमलेश धीवर (24) निवासी ग्राम दतान, थाना पलारी
- रमेश पटेल (37) निवासी ग्राम कुम्हारी, थाना गिधौरी
- कमल नारायण साहू (45) निवासी कसडोल, थाना कसडोल
- हरेंद्र पटेल (27) निवासी ग्राम असनींद, थाना कसडोल
- चंद्रशेखर सोनी (35) निवासी बलार रोड, कसडोल, थाना कसडोल
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।