सुकमा - कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में आवास के नोडल अधिकारियों, जनपद सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार, तकनीकी सहायक, और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि पूर्व में किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, और सभी नोडल अधिकारियों के सहयोग से स्वीकृत सभी आवास निर्माण में प्रगति होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आवास निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण किया जाए और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए।
श्री ध्रुव ने आवास निर्माण में आवश्यक सामग्रियों की समय पर उपलब्धता के लिए सभी संबंधित व्यक्तियों से समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देने और इच्छुक राजमिस्त्रियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने जानकारी दी कि जिले में 4500 से अधिक लाभार्थियों को योजना के तहत प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने और ग्रामवार आवास मेला आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी हितग्राहियों को आवास योजना का समय पर पूरा लाभ मिल सके।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्वीकृत आवास कार्यों को पूरा करने की दिशा में प्राथमिकता के साथ काम करने की अपील की, जिससे आवास निर्माण कार्य समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा हो सके।