राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद वाटिका में अमर जवान स्तंभ पर दी श्रद्धांजलि Governor Ramen Deka and Chief Minister Vishnudev Sai paid tribute at the Amar Jawan Pillar in Shaheed Vatika.

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद वाटिका में अमर जवान स्तंभ पर दी श्रद्धांजलि Governor Ramen Deka and Chief Minister Vishnudev Sai paid tribute at the Amar Jawan Pillar in Shaheed Vatika.

 रायपुर - पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका आज रायपुर के राजीव स्मृति वन स्थित शहीद वाटिका पहुंचे, जहां उन्होंने अमर जवान स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भी शहीद जवानों की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर शहीद जवानों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीदों के नामों की पट्टिका पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि शहीद जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी याद में किए गए ये आयोजन हमारी सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भी शहीद जवानों की वीरता और साहस को सलाम करते हुए कहा कि उनके बलिदान ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने भी शहीद जवानों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया गया, जिनके योगदान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सराहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post