कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्राम भुआ में पेयजल टंकी का किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर जोर Collector Somesh Mishra inspected drinking water tank in village Bhua, emphasis on quality |
मंडला - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनपद पंचायत बिछिया के ग्राम भुआ में पेयजल उपलब्धता के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस पानी टंकी से 40 अन्य टंकियों को पेयजल सप्लाई की जाएगी, जिससे सैंकड़ों गांवों को नल के माध्यम से पानी उपलब्ध होगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सहायक यंत्री और उपयंत्रियों को नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने इसी प्रकार से ग्राम पंचायत मांझीपुर में 1 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से रेट्रोफिटिंग पेयजल टंकी का भी अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में रोजाना पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और एक खराब पंप को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, तहसीलदार बिछिया श्री दिनेश वरकड़े, जनपद पंचायत बिछिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके मंडावी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।