कोरबा - कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागीय कामकाज की समीक्षा की और राखड़ परिवहन में लापरवाही बरतने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्लाई ऐश का परिवहन केवल ढंके हुए वाहनों में ही किया जाए। खुले वाहनों से राखड़ उड़ने से प्रदूषण फैलने के साथ दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ती है। अनुविभागीय अधिकारी, खनिज विभाग, और परिवहन विभाग को ओवरलोडेड और बिना ढंके राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों पर अर्थदण्ड और सीज़ की कार्रवाई करने को कहा गया है।
आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र प्राथमिकता पर बनाए जाएं
कलेक्टर ने जनपद पंचायत पोड़ी, पाली, और कटघोरा के ग्रामीण इलाकों में लंबित आधार अपडेट और आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर 15 दिनों के भीतर ये कार्य पूरे करने को कहा गया। पात्र हितग्राहियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर भी जोर दिया गया।
विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को योजनाओं का लाभ
पीएम जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों को वनाधिकार पत्र, बैंक खाते, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, और राशन कार्ड जैसी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदारों को वनाधिकार पत्रक रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें कलेक्टर ने सभी विभागों को मुख्यमंत्री जनदर्शन और समय सीमा की बैठकों में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया।