अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मुंगेली में 350 से अधिक वरिष्ठजनों का सम्मान, विधायक, कलेक्टर और एसपी ने शाल व श्रीफल भेंटकर किया सम्मानितOn International Day of Older Persons, more than 350 senior citizens were honored in Mungeli, MLA, Collector and SP honored them by gifting them shawls and quinces.


अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मुंगेली में 350 से अधिक वरिष्ठजनों का सम्मान, विधायक, कलेक्टर और एसपी ने शाल व श्रीफल भेंटकर किया सम्मानितOn International Day of Older Persons, more than 350 senior citizens were honored in Mungeli, MLA, Collector and SP honored them by gifting them shawls and quinces.


 मुंगेली -  अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मुंगेली के जनदर्शन कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री राहुल देव, और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने 350 से अधिक वरिष्ठजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

वरिष्ठजन समाज की अमूल्य धरोहर - विधायक श्री मोहले
विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए कहा कि वे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके आशीर्वाद से ही समाज प्रगति कर रहा है। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत वरिष्ठजनों को 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ उठाने की सलाह दी और समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि जो वृद्धजन घर से बाहर नहीं जा सकते, उनके घर जाकर योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें।

वरिष्ठजनों की मुस्कान ही हमारी पूंजी - कलेक्टर श्री राहुल देव
कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि वरिष्ठजन समाज के मार्गदर्शक होते हैं और उनकी मुस्कान ही प्रशासन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने साइबर क्राइम के खिलाफ वरिष्ठजनों की सुरक्षा पर जोर दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की ठगी या अन्याय से उनकी रक्षा की जाएगी।

वरिष्ठजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार - एसपी श्री भोजराम पटेल
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने वरिष्ठजनों के आशीर्वाद को महत्व देते हुए कहा कि उन्हें समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का पूरा अधिकार है और इसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा पर जोर दिया।

स्वास्थ्य शिविर में 72 वृद्धजनों की जांच
समारोह के दौरान एक निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 72 वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में बीपी और शुगर की जांच की गई।

समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और वरिष्ठजनों के योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post