मुंगेली में ई.डब्ल्यू.एस. भूमि न छोड़ने वाले कॉलोनाईजरों पर कलेक्टर की कार्रवाई की तैयारी EWS in Mungeli Collector preparing to take action against colonizers who do not leave their land

मुंगेली में ई.डब्ल्यू.एस. भूमि न छोड़ने वाले कॉलोनाईजरों पर कलेक्टर की कार्रवाई की तैयारी EWS in Mungeli Collector preparing to take action against colonizers who do not leave their land

 मुंगेली - कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर मुंगेली में ई.डब्ल्यू.एस. (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए आरक्षित भूमि को लेकर एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल ने कॉलोनाईजरों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने कॉलोनियों में ई.डब्ल्यू.एस. के लिए आरक्षित भूमि की स्थिति की समीक्षा की और इसे चिन्हांकित कर संरक्षित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि यदि कोई कॉलोनाईजर ई.डब्ल्यू.एस. के लिए निर्धारित भूमि को नहीं छोड़ता है, तो उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित भूमि की शासन के पक्ष में रजिस्ट्री हस्तांतरण की प्रक्रिया भी शीघ्रता से पूरी करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में तहसीलदार श्री कुनाल पाण्डेय, अतिरिक्त तहसीलदार श्री चन्द्रकांत राही और नगर पालिका मुंगेली के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post