जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर और एसपी ने खिलाड़ियों को दिए सम्मान, कहा- "खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल Collector and SP honored the players in the District Collectorate, said- "The future of the players is bright

जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर और एसपी ने खिलाड़ियों को दिए सम्मान, कहा- "खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल Collector and SP honored the players in the District Collectorate, said- "The future of the players is bright



मुंगेली - कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित एक समारोह में 24वीं राज्य शालेय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उत्साह को बढ़ाया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने कहा, "जिला प्रशासन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद कर रहा है," जबकि पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों के स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने को जिले के लिए गर्व का विषय बताया।

इस समारोह में लोरमी विकासखंड की प्रीति साहू को 52 किलो वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी गई। प्रीति का चयन राष्ट्रीय शालेय बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 के लिए हुआ है। वहीं, विकासखंड लोरमी के अंशुल शर्मा ने 24वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 14 ग्रुप का खिताब जीता और महाराष्ट्र में होने वाली नेशनल लेवल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कु. बबीता ध्रुव को एथलेटिक में कांस्य पदक प्राप्त करने पर 2000 रुपए का चेक भी प्रदान किया। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. घृतलहरे, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय वर्मा, और अन्य प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post