कोरिया में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 15 अधिकारी सम्मानित 15 officers honored for their outstanding contribution in the membership campaign of Red Cross Society in Korea

कोरिया में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 15 अधिकारी सम्मानित 15 officers honored for their outstanding contribution in the membership campaign of Red Cross Society in Korea



 कोरिया – जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 अधिकारियों को आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद तबकों तक सहायता पहुंचाना है।

कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "छोटे-छोटे सहयोग से समाज के कमजोर वर्गों को बड़ी सहायता मिलती है। रेडक्रॉस सोसायटी का यह अभियान इसी उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।" इस सदस्यता अभियान के तहत, 25 हजार रुपये के 6 पैटर्न सदस्य, 12,500 रुपये के 29 वाइस पैटर्न सदस्य और 1,000 रुपये के 60 अजीवन सदस्य बनाए गए हैं।

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 16 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में कलेक्टर की अध्यक्षता में 2024-27 के लिए राज्य प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। जिले के सभी पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। यह बैठक स्वास्थ्य और सेवा कार्यों के बेहतर प्रबंधन के लिए मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post