बिलासपुर रेंज में e-Sakshya और IO Mitaan ऐप के प्रभावी उपयोग के लिए आयोजित हुई प्रशिक्षण कार्यशाला Training workshop organized for effective use of e-Sakshya and IO Mitaan app in Bilaspur range.



बिलासपुर रेंज में e-Sakshya और IO Mitaan ऐप के प्रभावी उपयोग के लिए आयोजित हुई प्रशिक्षण कार्यशाला  Training workshop organized for effective use of e-Sakshya and IO Mitaan app in Bilaspur range.



 बिलासपुर - बिलासपुर रेंज के अंतर्गत जिलों में e-Sakshya एवं IO Mitaan एप्लीकेशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एकदिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 600 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षित हुए।

कार्यशाला का शुभारंभ
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बताया कि 01 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नवीन कानूनों के बाद ई-साक्ष्य का महत्व बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रकरणों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से साक्ष्यों का एकत्रीकरण और अन्य प्रक्रियाओं के लिए e-Sakshya एप्लीकेशन विकसित किया गया है।

e-Sakshya और IO Mitaan एप्लीकेशन का महत्व
डॉ. शुक्ला ने बताया कि e-Sakshya एप्लीकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में साक्ष्य रिकॉर्ड करने में मदद करती है, जबकि IO Mitaan एप्लीकेशन विवेचना में महत्वपूर्ण जानकारियों को मोबाइल के माध्यम से एकत्रित करने की सुविधा देती है।

प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रस्तुति
सी.सी.टी.एन.शाखा, तकनीकी सेवाएं, पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के अधिकारियों द्वारा दोनों एप्लीकेशन के सहज उपयोग पर प्रभावी प्रस्तुति दी गई। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

विशेष सहयोग
इस कार्यशाला को सफल बनाने में पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) श्रीमती दीपमाला कश्यप का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला में रेंज के अंतर्गत सभी जिलों के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी, विवेचक, और CCTNS ऑपरेटर शामिल हुए।

यह प्रशिक्षण कार्यशाला बिलासपुर रेंज के पुलिस कार्यों में तकनीकी समृद्धि को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post