अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को विकास कार्यो के लिये मिलेगी पर्याप्त राशि - मंत्री श्री पटेल patel Aajtak24 News


अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को विकास कार्यो के लिये मिलेगी पर्याप्त राशि - मंत्री श्री पटेल patel Aajtak24 News 

भोपाल - पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आने वाले वर्षों में प्रदेश की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी पंचायतें उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करेंगी, उन्हें विकास कार्यों को गति देने के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्री श्री पटेल ने दमोह जिले के जरारूधाम गौ-अभ्यारण में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पंचायतों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत भवन निर्माण के लिए 37.5 लाख रुपये और क्लस्टर स्तर पर सब इंजीनियर कार्यालय सहित भवन निर्माण के लिए 48.5 लाख रुपये की राशि मुहैया कराएगी।

संबल योजना: पारदर्शिता और त्वरित सहायता का संकल्प

श्री पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की सराहना करते हुए कहा कि हाल ही में 600 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में पीड़ित श्रमिक परिवार को 24 से 48 घंटे के भीतर सहायता राशि उनके घर तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने इस योजना को श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण संबल बताया।

जल गंगा संवर्धन अभियान: पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर

कार्यक्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री श्री पटेल ने जरारूधाम क्षेत्र में पथरीली भूमि पर 10 हजार से अधिक पौधे लगाने के प्रयासों की जानकारी दी, जिसे उन्होंने पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पौधरोपण केवल उन्हीं स्थानों पर किया जाएगा जहां पौधों को जीवित रखा जा सके। श्री पटेल ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान 30 जून तक चलेगा और सभी नागरिकों से जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से नदियों के उद्गम स्थलों को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करने पर ज़ोर दिया और शहरी क्षेत्रों के समीप स्थित पंचायतों के लिए भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार कार्य योजना तैयार करने की बात कही।

ग्रामीण विकास के लिए मंथन का मंच

संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी ने पंच-सरपंच सम्मेलन को ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान गांवों की विकास योजनाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगा और हैंडपंप व अन्य जल स्रोतों के सूखने की समस्या को जल रिचार्जिंग के माध्यम से हल किया जाएगा।

पंच-सरपंच: योजनाओं को ज़मीन पर उतारने की महत्वपूर्ण कड़ी

राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने पंच-सरपंचों को सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने वाली सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष जल स्तर में चिंताजनक गिरावट आ रही है, इसलिए पुराने कुओं और बावड़ियों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

बुंदेलखंड में जल संकट का स्थायी समाधान

सांसद श्री राहुल सिंह लोधी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में बुंदेलखंड के हर खेत तक पानी पहुंचाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना और अन्य छोटे बांधों के माध्यम से क्षेत्र में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post