जांजगीर पुलिस ने लोन की किस्त के लाखों रुपए का गबन करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार Janjgir police arrested three accused who embezzled lakhs of rupees of loan installment


जांजगीर पुलिस ने लोन की किस्त के लाखों रुपए का गबन करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार Janjgir police arrested three accused who embezzled lakhs of rupees of loan installment



 जांजगीर - जांजगीर पुलिस ने लोन की किस्तों में लाखों रुपए का गबन करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. जितेंद्र कुमार पटेल (29 वर्ष), निवासी सेमरिया, थाना लवन, जिला बलोदा बाजार
  2. आशीष कुमार चौहान (29 वर्ष), निवासी कुटेला, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़
  3. सूरज चौहान (28 वर्ष), निवासी लोहरिन डीपा, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद

प्रकरण का विवरण: प्रार्थी नीरूपति बंजारा, जो कि स्पंदन इसफुर्ती फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजर हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक पूर्व कर्मचारी ने बैंक के ग्राहकों के लोन की किस्तों की राशि कुल 2,74,240 रुपए को बैंक में जमा नहीं किया और स्वयं गबन कर लिया।

पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। 03 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने जितेंद्र कुमार पटेल और आशीष चौहान को हिरासत में लिया, जहां उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

04 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने तीसरे आरोपी सूरज चौहान को भी गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post