बलरामपुर - जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 23 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज करेंगे।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति पर चर्चा की जा सके और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा सकें। इस बैठक का उद्देश्य विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को प्रभावी बनाना और जिले के विकास को गति देना है।